19100 आक्सिटोसिन इंजेक्शन मिले, दुकानदार को हवालात

Uncategorized

फर्रुखाबाद|19july: प्रशासन की सक्रियता के कारण हजारों लोग जहरीला दूध व सब्जी खाने से फिलहाल बच गए हैं.

नगर मजिस्ट्रेट हरीशंकर ने आज बर्षा की परवाह किये बिना मन्नीगंज में राजा जनरल स्टोर पर छापा मारा सैकड़ों डिब्बो में प्रतिबंधित आक्सीटोसीन के १९१०० इंजेक्शन बरामद हुए. मुख्य खाद्य निरीक्षक मानसिंह निरंजन व ड्रग्स इंस्पेक्टर वीके जैन ने नमूने सील कर मोहल्ला गंगा नगर कलौनी निवासी दूकान मालिक राजा गुप्ता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी.

पुलिस ने राजा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता स्वदेश गुप्ता बेटे की पैरवी में कोतवाली पहुंचे. १०० इंजेक्शन एक डिब्बे में पैक थे. राजा ने बताया कि मोहल्ला साहबगंज चौराहा निवासी विकास ने कानपूर से लाकर ६० रुपये में एक डिब्बा इंजेक्शन दिया था. फुटकर में १ इंजेक्शन २ रुपये तक का बिकता है.

प्रशासनिक अधिकारियों ने बीते दिनों इंजेक्शनों की तलाश में दूध डेरियों की ख़ाक छानी थी. डेरी वाले नशीले इंजेक्शनों को लगाकर पशुओं का सारा दूध निचोड़ लेते थे. इंजेक्शन से निकलने वाला दूध जहरीला व् हानिकारक हो जाता है. लालची किसान लौकी, कद्दू आदि सब्जियों में इंजेक्शन लगाकर उत्पाद बढाते हैं.