कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुतली बम फटा, यात्रियों में भगदड़

Uncategorized

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मंगलवार दोपहर में बम फटने से अफरातफरी मच गई। हालांकि पटाखा बम होने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ। एक जीवित पटाखा बम भी मिला जिसे निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस ने कूड़ा बीनने वाले एक अधेड़ को हिरासत में लिया है।

स्टेशन के प्लेटफार्म नौ पर अपराह्न 2.15 बजे रेलवे कालोनी झोपड़पंट्टी निवासी 50 वर्षीय चुन्नीलाल प्लेटफार्म पर कूड़ा बीन रहा था। तभी उसकी नजर दो गेंद नुमा वस्तुओं पर पड़ी। चुन्नीलाल ने दोनों को उठाया और एक को पानी के नल के पास रख दिया जबकि दूसरे को हाथ में उठाकर देखने लगा। जब कुछ समझ में नहीं आया तो उसे प्लेटफार्म आठ पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे फेंक दिया। बम जमीन से टकराने के साथ ही जोरदार धमाके के साथ फट गया जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने दूसरे बम को पानी भरा टब मंगवाकर उसमें गिरा दिया। इधर स्टेशन पर बम विस्फोट की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। एसएसपी यशस्वी यादव, उप मुख्य यातायात प्रबंधक अखलाक अहमद, आरपीएफ के सहायक आयुक्त सैयद सरफराज अहमद के अलावा बम निरोधक दस्ता स्टेशन पर पहुंच गया। दस्ते ने जीवित बम को कब्जे में ले लिया। जीआरपी थाने लाकर जब बम खोला गया तो उसमें विस्फोटक सामग्री मिली तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली। यह सुतली वाला पटाखा बम था। जीआरपी चुन्नीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया कि बम कहां से आए इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। प्रभारी बम निरोधक दस्ता एमके पांडेय ने बताया किविस्फोटक का लैब में परीक्षण किया जाएगा। ताकि उसकी क्षमता का अंदाजा लगाया जा सके। इंस्पेक्टर आरपीएफ कानपुर सेंट्र लसंजय पांडेय के अनुसार आरपीएफ और वाणिज्य सेक्शन की संयुक्त टीम ने लखनऊ मेमू के समय चेकिंग की थी। हो सकता है चेकिंग से घबराकर किसी शरारती तत्व ने दोनों बम कूड़े में रख दिए हों।