फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार 22 जनवरी को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए आन लाइन किये गये आवेदनों की मैरिट लिस्ट जारी होनी है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों में एक दिन पूर्व ही चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया। अभ्यर्थी एक दूसरे से फोन कर यह जानकारी लेते दिखे कि क्या कोई मैरिट लिस्ट जारी की गयी है। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद की बेबसाइट भी नहीं खुलने से अभ्यर्थी और भी परेशान दिखे। प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को जिलावार मेरिट लिस्ट जारी होंगी। मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।
टीईटी पास कर चुके बीएड पास अभ्यर्थियों के लिए सरकार की तरफ से 7 दिसम्बर को विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गये थे। शिक्षक बनने की पूरी संभावनाओ के चलते एक एक टीईटी अभ्यर्थी ने ३० से ४० तक आवेदन किये। प्रति जनपद 500 रुपये आवेदन फीस खर्च कर अभ्यर्थियों ने अधिक से अधिक जनपदों में आवेदन तो कर दिये और सरकार को करोड़ों रुपये इनकम भी हो गयी। लेकिन सरकार व कोर्ट के पेंच में पिछले डेढ़ वर्ष से फंसी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में १६ जनवरी को दोबारा एक मोड़ आ गया। जिसमें उच्च न्यायालय ने आदेश जारी कर दिये कि अब बिना टीईटी परीक्षा के भी बीएड पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। जिसके बाद से आवेदन कर चुके टीईटी पास अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बन गयी। विज्ञापन के अनुसार २२ जनवरी को जारी होने वाली मैरिट लिस्ट के लिए अभ्यर्थी २१ जनवरी सोमवार को ही यूपी बेसिक शिक्षा की बेबसाइट को चेक करते दिखे। लेकिन शाम पांच बजे के बाद यूपी बेसिक शिक्षा द्वारा उपलब्ध करायी गयी शिक्षक भर्ती की बेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in भी बैठ गयी। जिसके बाद अभ्यर्थी बेहद परेशान दिखे।
मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की 29 जनवरी से संबंधित जिलों में काउंसिलिंग शुरू होगी। इसके बाद वरीयता क्रम में वर्ग/श्रेणीवार रिक्तियों के अनुसार चयन की कार्यवाही की जाएगी। मेरिट में अभ्यर्थियों का चयन गुणवत्ता अंक के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के गुणवत्ता अंक समान होने पर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। गुणवत्ता अंक और आयु दोनों समान होने पर अभ्यर्थी का चयन अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र मे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से अनुमोदित छह महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें सहायक अध्यापक की मौलिक नियुक्ति दी जाएगी।
उधर हाई कोर्ट की खंडपीठ के शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक और बीएड करने वालों को अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किये बिना आवेदन करने के आदेश के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल करेगा। बेसिक शिक्षा विभाग इस संबंध में विधिक परामर्श ले रहा है।