ब्‍यूटी तो दिखी पर ब्रेन नदारद: सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर प्रतिभागी बोले ‘सॉरी’

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्‍यूटी बिद ब्रेन का नारा लेकर अयोजित प्रतियोगित की कैटवाक के दौरान प्रतिभागियों को बौद्धिक परिचय भी देना था। सवाल हालांकि इतने ज्यादा कठिन नहीं थे। जिनका प्रतिभागी जबाव न दे पाते। लेकिन ज्यादातर प्रतिभागियों में सामान्य ज्ञान की कमी नजर आयी। जो जनपद के जिलाधिकारी, जनपद के निवासी मंत्री व जनपद के ब्लाक प्रमुख तक का नाम नहीं बता सकीं।

कार्यक्रम की व्यवस्था के अनुसार रैम्प पर कैटवाक करने के बाद प्रतिभागी को मीडिया के सवालों से रूबरू होना पड़ रहा था। हालांकि प्रतिभागी फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहे थे। लेकिन उनमें न ही राजनीतिक ज्ञान नजर आया और न सामाजिक। प्रतिभागियों से पूछा गया कि लोकसभा में कितने सांसद हैं- प्रतिभागी ने जबाब दिया सॉरी, आई डोन्ट नो।  मीडिया कर्मियों ने कैटवाक कर रही प्रतिभागी से प्रश्न पूछा जनपद की अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र यादव सिंह कौन से विभाग के मंत्री हैं- फिर वही जबाव आई डोन्ट नो। कार्यक्रम में कमालगंज के ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी भी मौजूद थे, जिनको मंच पर बुलाकर बड़े जोर शोर के साथ सम्मानित किया गया था, और चिल्ला चिल्ला कर बताया भी गया था कि राशिद जमाल सिद्दीकी यूपी के सबसे कम उम्र के ब्लाक प्रमुख हैं और सपा से सम्बंधित हैं। इसके बाद अभी उनके सम्‍मान के महज पांच मिनट ही बीते थे कि मीडिया कर्मियों ने कैटवाक करने वाली एक प्रतिभागी से प्रश्न कर दिया- कि कमालगंज के ब्लाक प्रमुख कौन हैं- जिस पर प्रतिभागी गर्दन झुकाकर खड़ी हो गयीं, वही जबाव ‘सॉरी आई डोन्ट नो’।

वहीं पूछा गया कि लोकसभा की अध्यक्ष कौन हैं – प्रतिभागी काफी देर सोचने के बाद बोले मुलायम सिंह यादव। इसके बाद उमा भारती कौन सी पार्टी की नेता हैं, जनपद का जिलाधिकारी कौन है, गुरुगांव देवी मंदिर के ऊपर कितने गुम्बद हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया व प्रिंट मीडिया की समाज में क्या भूमिका है? इत्र और सेंट के मामले में कौन सा जिला अग्रणी है? आदि सवालों में फर्राटे से अंग्रेजी बोल रहे प्रतिभागी लड़के व लड़कियां बगलें झांकते नजर आये। इससे यह तो साफ हो गया कि युवा महोत्सव में भाग लेने पहुंचे इन प्रतिभागियों की राजनीतिक व सामाजिक ज्ञान कितने पानी में है।