फर्रुखाबाद: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो में दिये गये अपने भाषण में मात्र भाई बहन के सम्बोधन में ही अमेरिकियों का दिल जीत लिया।
राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के समापन अवसर पर विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। जिसके बाद वक्ताओं ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला व कहा कि युवाओं को विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर उन पर अमल करने को कहा। वहीं वक्ताओं ने कहा कि विवेकानंद ने अपने देश के अलावा विदेशों में भी दीक्षा दी। जिससे आज भी लोग उनके दिये गये उपदेशों को अमल में लाकर सुखमय जीवन बिता रहे हैं।
इस दौरान 12 से 19 जनवरी तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले युवा प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर केन्द्र के लेखाकार सुरेशचन्द्र कुमुद, छात्र संघ अध्यक्ष, आनंद विक्रम सिंह, अब्दुल हई, जोगराज सिंह मौजूद रहे। सुरेशचन्द्र कुमुद ने प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किये।
इस अवसर पर उमा देवी, श्यामलता, लक्ष्मी देवी, उपासना, गौरी वर्मा, आरती देवी, चरन सिंह, ललित देव सिंह, सुमनलता, भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।