फर्रुखाबाद: बरेली मण्डल की चल रही भर्ती का निरीक्षण करने आये डिप्टी डायरेक्टर जनरल एस एस धनकड़ ने करियप्पा काम्पलेक्स में पत्रकारों से बात करते हुए पाकिस्तानियों द्वारा मारे गये दो सैनिकों के सम्बंध में कहा कि सेना के सरकार द्वारा हाथ बंध् होते हैं जो सरकार कहती है वही करना पड़ता है। यदि सरकार से हाथ न बंधे हों तो दो के बदले 10 सर कलम कर सकते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि सेना का भारत की बेरोजगारी दूर करने में काफी योगदान है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में प्रति वर्ष सेना द्वारा 10 हजार युवाओं की भर्ती की जाती है।
उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती करके प्रति वर्ष 10 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाता है। उन्होंने कहा कि जिससे सेना बहुत बड़ा रोजगार का साधन बना हुआ है। देश में बेरोजगारी खत्म करने में सेना का बहुत बड़ा योगदान है। डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि बरेली मण्डल के 900 पद खाली हैं। यहां से जो भी युवा सभी योग्यतायें पूर्ण करके जायेगा उसकी 28 अप्रैल को लिखित परीक्षा आयोजित करायी जायेगी। उसके बाद मैरिट के आधार पर नियुक्ति की जायेगी।
वहीं पाकिस्तानियों द्वारा हिन्दुस्तान की एलओसी पर तैनात दो सैनिकों के सर कलम कर लिये जाने के सम्बंध में उन्होंने कहा कि उनके यदि सरकार द्वारा हाथ न बंधे होते तो दो के बदले १० सर कलम कर सकते थे। लेकिन यहां सरकार जो कहती है वही करना पड़ता है।