मुख्य पर्यवेक्षक को अवासीय विद्यालय में मिली गंदगी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाज कल्याण के मुख्य पर्यवेक्षण अधिकारी पी के त्रिपाठी ने आवासीय नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मुख्य पर्यवेक्षक को विद्यालय में बेहद गंदगी पसरी मिली। वहीं कई छात्रों के अलावा दो शिक्षक भी विद्यालय से अनुपस्थित मिले।

पर्यवेक्षक पीके त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि विद्यालय को साफ सुथरा व सुन्दर माहौल बनाये रखें। स्कूल की अभी तक रंगाई पुताई नहीं करायी गयी जिसे तत्काल कराने के निर्देश दिये। विद्यालय में पंजीकृत 430 छात्रों में 130 छात्र अनुपस्थित पाये गये। वहीं विद्यालय के दो शिक्षक भी उपस्थित नहीं मिले।

इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि डीएससी की योजना के अन्तर्गत इंटर मीडिएट के छात्राओं को तीन माह का कार्स आईटीआई द्वारा कराया जाता है। जो भी छात्र इस योजना के अन्तर्गत कोर्स करना चाहते हैं वह अपना नामांकन करा सकते हैं। जिसके लिए आईटीआई के प्रशिक्षक कालेज में ही प्रशिक्षण देने के लिए पहुंचेंगे। विभाग द्वारा प्रति छात्र 1800 रुपये आईटीआई को फीस के तौर पर दिया जायेगा। यह ट्रेनिंग कानपुर के कई स्कूलों में चल रही है।