सैंया भये कोतवाल अब डर काहे को: विकासभवन के दो दर्जन कर्मचारी नदारद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के छुट्टी पर चले जाने के बाद से चार्ज मुख्‍यविकास अधिकारी के पास है। सीडीओ के प्रभारी जिलाधिकारी बन जाने के कारण उनकी व्‍यस्‍तता बढ गयी है। इसी के चलते विकास भवन के कर्मचारियों में अब किसी का भय नहीं रह गया है। विकास भवन में कर्मचारी काफी लेट पहुंच रहे हैं। जिससे अपने काम के लिए आने वाले लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने शुक्रवार को सुबह 10:50 बजे विकास भवन में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों के 24 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

शुक्रवार को सीडीओ आई पी पाण्डेय ने विकास भवन में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लघु सिचाई विभाग में ए ई शीशचन्द्र, प्रतिमा कटियार, राजेश वर्मा गायब मिले। वहीं वित्त निगम में एल एन सागर, सतीश अग्निहोत्री, समाज कल्याण विभाग में राजेश कुमार, कुलदीप नरायन, अम्बिका प्रसाद अनुपस्थित नहीं मिले। जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में सीडीपीओ कमलेश कुमारी, डीपीआरओ इन्द्रपाल सोनकर, अजय कुमार, मुन्नी देवी 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पुष्प कुमार, कृषि विभाग में कृषि अधिकारी एक के सचान, मत्य विभाग में शिव राम सिंह, ए के शुक्ला, कोआपरेटिव में नारद यादव, पीके सिंह, भूमि संरक्षण रामगंगा जेई गुलाबचन्द्र, नरेश कुमार, राजकुमार, ओमप्रकाश, अनुभव सिंह, राकेश कुमार कार्यालय में नहीं मिले। सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से कारण बताओ नोटिस जारी किया है।