फर्रुखाबाद: अमृतपुर तहसील परिसर में घुसकर अधिवक्ता पर तमंचे से फायर करने की घटना में आरोपी ललित ने अपने जीजा की दुश्मनी निकाली। हालांकि ललित ने इस सम्बंध में अभी मुहं नहीं खोला है। फिलहाल वह कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ललित के पिता काफी समय पहले खत्म हो चुके हैं। ललित के तीन भाई अजीत व अमित और हैं। जिसमें अमित कमालगंज में टेंपो चलाने का काम करता है। बीते कुछ वर्षों से ललित अपने हिस्से की जमीन बेचकर दिल्ली चला गया था। जहां उसने प्रेम विवाह कर लिया था। जिससे उसके एक बच्चा भी है। काफी समय से वह घर नहीं आया था। अमित की बहन सीमा का विवाह अमृतपुर निवासी सर्वेश के साथ हुआ था।
ललित बीते दिनों ही अपने गांव गदनपुर आमिल कमालगंज में आया था। जहां से सुबह बाइक संख्या यूपी 81ए एम/7267 पर बैठकर कमालगंज से दरियावगंज होते हुए अमृतपुर अपनी बहन सीमा के यहां पहुंचा। अधिवक्ता के पुत्र सुमित शुक्ला ने जिन नामों को साजिश में शामिल होने की पुष्टि की थी उनमें एक नाम सर्वेश पुत्र बृजबिहारी का भी है। सर्वेश का जमीनी विवाद अधिवक्ता ब्रह्मदत्त से चल रहा है। जिसको लेकर कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। मामले के पीछे ललित के जीजा सर्वेश की दुश्मनी भी सामने आयी है। जिसके चलते ललित ने अधिवक्ता पर फायर झोंका।
इस सम्बंध में एसओ अमृतपुर सुनील कुमार ने बताया कि बजह अभी स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।