फर्रुखाबाद: बीते 15 जनवरी से बरेली मण्डल की थल सेना भर्ती फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट सेन्टर की तरफ से बरगदियाघाट ग्राउंड में चल रही है। 18 जनवरी को श्रावस्ती व बहराइच जनपदों के अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।
श्रावस्ती व बहराई जनपदों के अभ्यर्थी बीते एक दिन पूर्व से ही आकर डेरा जमाये हुए थे। लेकिन पेड़ों व खुले आसमान में लेटने वाले अभ्यर्थियों को उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ा जब आसमान में घने काले बादल छा गये और ठंडी सनसनाती तेज हवा में अभ्यर्थियों की किटकिटी बंध गयी। जैसे तैसे अभ्यर्थियों ने इधर उधर जाकर रात तो गुजार ली। लेकिन सुबह तड़के उन्हें अपने भर्ती स्थल बरगदिया घाट पहुंचना था। जिससे बहराइच व श्रावस्ती जनपदों के अभ्यर्थी भर्ती स्थल बरगदियाघाट ग्रांउड पहुंच गये। लेकिन हल्की बूंदाबांदी से बचने के लिए अभ्यर्थियों को कोई जगह नहीं मिली।
भर्ती के लिए आये ठिठुर रहे अभ्यर्थियों ने बरसात की ठंडी बूंदों से बचने के लिए पेड़ों के नीचे शरण ली। कई अभ्यर्थी तो भर्ती के जोश में ग्राउंड पर ही भीगते रहे। फिलहाल शुक्रवार को बरसात ने भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों में डाले रखा। दोपहर के लगभग जब आसमान साफ हुआ तब कहीं जाकर इन अभ्यर्थियों को राहत की सांस मिली।