पांच दिवसीय प्रशिक्षण में युवा शक्ति के बेहतर उपयोग के सीखे गुर

Uncategorized

फर्रुखाबाद : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रजलामई स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय मेन्टर युवा मण्डल की क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को युवा शक्ति के बेहतर उपयोग के गुर सिखाये गये।

मेन्टर युवा मण्डल की क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद इटावा , मैनपुरी व फर्रुखाबाद के युवा मण्डलों ने भाग लिया। इस दौरान पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओ को कौशल प्रशिक्षण दिया गया। केन्द्र के लेखाकार ने मेन्टर युवा मण्डलों का महत्व बताया व १० हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता देने वाली कार्य योजना तैया करवायी। एक युवा मण्डल को बीस ग्रामों की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जहां यह युवा मण्डल जाकर अन्य युवाओ के कौशल का विकास करेंगे व उन्हें प्रशिक्षित करेंगे।

इस दौरान पांच दिवसीय प्रशिक्षण पा चुके प्रतिभागियों को जिला युवा समन्वयक अनवर वारसी, डायट के प्रवक्ता राजेश यादव, राज्य प्रशिक्षक टीओटी प्रवीण सक्सेना की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान राज्य प्रशिक्षक ने कहा कि युवा अपने अपने गांव जाकर बीस गांव की जिम्मेदारी सम्भालें। इटावा के संजीव कुमार ने संचालन किया।