पूर्व प्रधान को मारपीट कर लूटा

Uncategorized

जहानगंज (फर्रुखाबाद) : थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम गदनपुर तुर्रा निवासी पूर्व प्रधान को बाजार कर साइकिल से घर जाते समय बाइक सवार लुटेरों ने मारपीट कर लूटपाट कर ली। पुलिस ने लूट के मामले में एक युवक को हिरासत में ले लिया।

गदनपुर तुर्रा निवासी पूर्व प्रधान संजीव चतुर्वेदी ने थाना पुलिस को बताया कि वह छिबरामऊ बाजार से साइकिल पर वनस्पति घी का टीन व झोले में घरेलू सामान लेकर घर जा रहा था। अनबोला चौराहे पर बाइक सवार तीन युवक ने उसे रोक लिया और मारपीट कर घी का टीन व झोला छीन ले गए। सूचना पर दरोगा रमेश चंद्र यादव पुलिस बल सहित घटनास्थल पहुंचे। मामले की छानबीन कर मझगवां निवासी संतोष वर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान संतोष ने बताया कि छीने गए झोले में रखे सामान को 500 रुपये में बेच दिया है। पुलिस शेष दोनों की तलाश कर सामान बरामद करने में जुट गई।

डीजल चोरों को भेजा जेल

फर्रुखाबाद : बीते दिनों तिर्वा रोड से डीजल चुराकर भाग रहे कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव धंसुआ निवासी ऋषिपाल व कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी शैलेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनो युवक जनपद कन्नौज थाना सौरिख क्षेत्र नादेमऊ के नागरिकों ने तिर्वा रोड पर स्थित ट्रांसपोर्ट पर खड़े ट्रक की टंकी से डीजल चोरी कर सेंट्रो कार यूपी 78 एके-1499 से भागते समय पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पकड़े गए अभियुक्तों को सौरिख थाना पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया है।