जूनियर की वरिष्ठता सूची के अर्ह अध्यापकों के नाम दोबारा प्राथमिक की सूची में ठूंसे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद फर्रुखाबाद के बेसिक शिक्षा परिषदीय संचालित प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में जूनियर की वरिष्ठता सूची के अर्ह अध्यापकों के नाम दोबारा प्राथमिक शिक्षकों की सूची में सम्मलित किये गये हैं। वरिष्ठता सूची में डायट की जांच में फर्जी निकले शिक्षक भी शामिल किये गये हैं। मृतक आश्रित शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति से अंकित किया गया है। वरिष्ठता सूची में लगातार कई वर्षों से विद्यालय न जाने वाले व फर्जी प्रमाणपत्रों से नियुक्‍त शिक्षक शिक्षिकायें भी शामिल किये गये हैं। विकास क्षेत्र कमालगंज के शिक्षकों के पिता व पति के नाम वरिष्ठता सूची में अंकित नहीं हैं। विकास क्षेत्र नबावगंज के शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तो वरिष्ठता सूची में अंकित है लेकिन पदोन्नति तिथि अंकित न होने से कनिष्ठ होते हुए भी जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक की वरिष्ठता सूची में अग्रिम पृष्ठों पर अंकित हैं।

प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत एक दर्जन प्रधानाध्यापकों को प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची में शामिल कर लिया गया है जबकि इन शिक्षकों की पदोन्नति अब पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर होनी है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद की जारी वरिष्ठता सूची के स्थान पर प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में क्रमांक 9 पर राजपाल सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय ऊगरपुर सुल्तानपट्टी कमालगंज, क्रमांक 13 पर नेम सिंह सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोशनाबाद शमसाबाद, क्रमांक 41 पर मेवाराम प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मझगवां कमालगंज, क्रमांक 196 पर प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय नसरतपुर कमालगंज, क्रमांक 766 पर गजेन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगरिया गहरवार कमालगंज एवं मंजूरानी कटियार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय महरूपुर खार कमालगंज 767 क्रमांक पर शामिल किये गये हैं।

डायट की जांच में फर्जी निकले शिक्षक भी वरिष्ठता सूची में शामिल
प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची में फर्जी शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाणपत्रों से कार्यरत आधा दर्जन शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम भी शामिल हैं। जिनकी शैक्षिक योग्यता का सत्यापन डायट रजलामई द्वारा कराया गया था और सत्यापन में फर्जी पाये जाने पर प्राचार्य द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इन शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही न कर इन शिक्षकों को प्रोन्नति प्रदान कर लाभान्वित करने जा रहे हैं। वरिष्ठता सूची में क्रमांक 89 पर प्राथमिक विद्यालय रामनगर कुड़रिया की सहायक अध्यापिका कांती राठौर, क्रमांक 95 पर मीरादेवी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भरतपुर रसूलपुर, क्रमांक 96 पर नरेन्द्र पाल सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर पूर्वी, क्रमांक 202 पर श्रवण कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बरुआ नगला कमालगंज। नरेन्द्र पाल सिंह एवं श्रवण कुमार के शैक्षिक अंकपत्र सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से सत्यापन में फर्जी पाये गये थे।

पूर्व में फर्जी अंकपत्र वाले कई शिक्षक हो चुके हैं प्रोन्नत
10 वर्ष में हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के संदेहास्पद प्रमाणपत्र से कार्यरत शिक्षक देवेन्द्र सिंह राठौर, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी की फर्जी डिग्रियों से कार्यरत शिक्षक जबर सिंह पाल एवं शिक्षिका सर्वेश कुमारी की प्रोन्नति विगत वर्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कर दी गयी थी।

मृतक आश्रित शिक्षकों के नाम प्रथम नियुक्ति तिथि से ही वरिष्ठता सूची में शामिल
जनपद में मृतक आश्रित कोटे से नियुक्त शिक्षकों के अप्रशिक्षित होने पर सर्व प्रथम दो वर्षीय प्रशिक्षण डायट से पूर्ण करने के उपरांत ही उनको प्रशिक्षित वेतन एवं प्रोन्नति के लिए अर्ह माना जाता है। जनपद के कई मृतक आश्रित शिक्षकों के नाम वरिष्ठता सूची में प्रथम नियुक्ति तिथि से ही शामिल कर दिये गये हैं। विकासखण्ड नबावगंज के प्राथमिक विद्यालय चांदपुर के सहायक अध्यापक सुनील कुमार पाल मृतक आश्रित कोटे से नियुक्त हैं। इनको प्रथम नियुक्त तिथि 23 जनवरी 2008 से ही वरिष्ठता सूची में दर्शाया गया है।

लगातार अनुपस्थित शिक्षकों के नाम भी वरिष्ठता सूची में शामिल
कई वर्षों से लगातार अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम वरिष्ठता सूची में शामिल हैं। कमालगंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर की सहायक अध्यापिका मधुरलता पाल कई वर्षों से विद्यालय से लगातार अनुपस्थित हैं। विद्यालय में नियमित उपस्थिति न होने के कारण अनर्ह होने के बाद भी उनका नाम क्रमांक 43 पर सम्मलित कर लिया गया है। अन्य विद्यालय से लगातार अनुपस्थित शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय अमानाबाद की मीना मेहरोत्रा, प्राथमिक विद्यालय अखमेलपुर की गौरी मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय राजेपुर सरायमेदा की शालिनी शाक्य, प्राथमिक विद्यालय माखन नगला की मंजू चौधरी, प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर कायमगंज की की सवा सिद्दीकी, प्राथमिक विद्यालय ऊगरपुर शमसाबाद की ज्योति निरंजन आदि सम्मलित हैं।

वरिष्ठता सूची में कई शिक्षकों के जाति वर्ग भी गलत
शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में प्राथमिक विद्यालय गुलरिया कमालगंज के शिक्षक अखिलेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय हैवतपुर गढ़िया बढ़पुर के सहायक अध्यापक मंजूलता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय बिचपुरी कमालगंज की प्रधानाध्यापक अंजू कटियार, पिछड़ी जाति से हैं लेकिन वरिष्ठता सूची में इनके नाम के आगे अनुसूचित वर्ग अंकित है। वहीं प्राथमिक विद्यालय जनैया सठैया के प्रधानाध्यापक अनुसूचित वर्ग से हैं लेकिन इनके नाम के आगे पिछड़ा वर्ग अंकित किया गया है।