ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते नहीं हो सका रामनगरिया वाहन पार्किंग ठेका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में हर वर्ष लगने वाले रामनगरिया मेले में इस समय ठेका उठान का कार्य प्रशासन की तरफ से चल रहा है। लेकिन कम दामों में ठेका लेने के चक्कर में अधिकांश ठेकेदारों ने मिलीभगत कर ली। ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते सोमवार को वाहन पार्किंग का ठेका काफी जद्दो जहद के बाद भी नहीं हो सका। एसडीएम ने ठेका उठान की अगली तिथि 18 जनवरी निर्धारित की है।

रामनगरिया मेले में पुराने समय से ही कम दामों में ठेका लेकर मोटी रकम वसूलने का धंधा ठेकेदारों द्वारा वर्षों से किया जाता रहा है। मोटी कमाई के चक्कर में इस समय जनपद में कई ठेकेदार रामनगरिया मेले में ठेके लेने के लिए सक्रिय हैं। लेकिन यह ठेकेदार पिछले वर्षों के रेटों से अधिक में ठेका नहीं लेना चाहते। जबकि महंगाई दर के अनुसार कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्वि होने पर ही अगले वर्ष ठेके का उठान किया जाना है। वहीं कई ठेकेदारों ने तो आपसी मिलीभगत ही कर ली। जिससे प्रशासन को भी अधिक रुपयों में ठेका उठाने में लोहे के चने चबाने पड़ रहे हैं।

सोमवार को वाहन पार्किंग के लिए एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा के समक्ष ठेका की बोली लगायी गयी। ठेका नीलामी में शहर के ठेकेदार शिव ओम यादव, राहुल मिश्रा, हरिश्चन्द्र, अमर सिंह यादव, राजदीप चौहान ने भाग लिया। पांचों ठेकेदारों में से कोई भी एक लाख 16 हजार से ऊपर नहीं बढ़ा तो एसडीएम ने ठेका उठान नहीं किया। एसडीएम ने साफ तौर पर ठेकेदारों से कहा कि पिछले वर्ष एक लाख 10 हजार 500 रुपये में वाहन पार्किंग का ठेका उठा था। जिसमें यदि 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाये तो एक लाख 21 हजार 500 रुपये होते हैं। जिससे उन्होंने ठेका नीलामी को वहीं रोक दिया। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2013 को 11 बजे ठेके के लिए बोली लगायी जायेगी। जो भी ठेकेदार इच्छुक होंगे उसमें भाग ले सकते हैं।