सैनिक भर्ती: निर्धारित रेट से अधिक में बेचा तो नपेंगे होटल मालिक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 15 जनवरी से शुरू होने वाली सेना की भर्ती रैली में हजारों अभ्यर्थियों के जुटने की संभावना को देखते हुए प्रशासन की तरफ से होटल मालिकों को रेट लिस्ट जारी कर दी गयी है। यदि निर्धारित रेट लिस्ट से अधिक में होटल मालिक खाद्य सामग्री बेचते पकड़े गये तो उनके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य खा़ सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार ने समस्त खाद्य सामग्री विक्रेता एवं होटल मालिकों को अवगत कराया है कि विभाग द्वारा जारी रेट लिस्ट के आधार पर ही बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को खाना दें। इसके साथ ही खाने में पूर्ण शुद्धता होनी आवश्यक है। यदि मिलावट या अन्य कोई अनियमितता पायी जाती है तो ऐसे होटल मालिक के विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।

जारी रेट लिस्ट के अनुसार खाना की थाली एक 30 रुपये में, 3 रुपये प्रति समोसा, दाल एवं सब्जी प्रत्येक 20 रुपये प्लेट, 10 रुपये में पूड़ी सब्जी, 20 रुपये में चावल वह भी बड़ी प्लेट। इसके अलावा ब्रेड पकौड़ा 5 रुपये में एक, रोटी सादा 2 रुपये की एक, तन्दूरी रोटी 5 रुपये की एक निर्धारित की गयी है। वहीं दो अण्डे के आमलेट को 20 रुपये व उबला अण्डा 5 रुपये से अधिक में नहीं बेच सकेंगे। चाय एक 5 रुपये व एक काफी का मूल्य 10 रुपये से अधिक वसूलते यदि पाये गये तो ऐसे होटल मालिकों की खैर नहीं होगी।