बसपा सरकार में दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा

Uncategorized

, क्योंकि यहां से नेता जी मुलायम सिंह यादव, वह और डिंपल सांसद चुनी गई हैं। इसलिए यहां विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के सम्मान समारोह में कहा आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा करने वाले लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान करना समाजवादी सरकार का दायित्व है। सपा की पिछली सरकार से इस बार सरकार बनने पर सेनानियों की पेंशन दोगुनी की गई है, लेकिन शीघ्र ही सरकार के संसाधन और

कन्नौज पर अखिलेश ने की तोहफों की बौछार

कन्नौज वासियों के लिए रविवार का दिन यादगार हो गया। मुख्यमंत्री ने यहां 2.19 अरब की परियोजनाओं शिलान्यास व 40 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही विकास की गंगा बहाने का आश्वासन दिया, तो मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की सहूलियतें बढ़ाने की घोषणा की। वहीं बसपा सरकार में दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा मुख्यमंत्री ने कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

जनपद के दौरे पर आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पेयजल योजना, संपर्क मार्ग, पुल व पहुंच मार्ग से संबंधित विकास कार्यो का शिलान्यास किया, तो 17 परियोजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सदर विधायक अनिल दोहरे की मांग पर रज्जापुरवा में काली नदी पर पुल बनाने की घोषणा की। श्री यादव ने कहा कि इन योजनाओं को पूरा होने दीजिए, शीघ्र ही और विकास योजनाओं की आधारशिला यहां रखी जाएगी।

पीएसएम डिग्री कालेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा सरकार में कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे। उन्होंने कहा कि कन्नौज से उनका प्यार हमेशा बरकरार रहेगाआय बढ़ने पर सेनानियों की सहूलियतें बढ़ेंगी।

लोकतंत्र रक्षक सेनानी सतीश चंद्र चौरसिया ने स्वागत गीत से अभिनंदन किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां, राकेश तिवारी, ममता कनौजिया, बृजेन्द्र नारायण सक्सेना, एनसी टंडन, दिलीप गुप्ता, रजनीकांत यादव, चंद्रशेखर यादव, इन्द्र कुमार गुप्ता, नन्द किशोर कनौजिया, विनोद यादव, नेम सिंह यादव मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री श्री यादव ने 5169.22 लाख रुपये की 18 ग्रामीण पेयजल योजनाएं, 2854.75 लाख रुपये की लागत के पांच पुल व पहुंच मार्ग, 13829.13 लाख रुपये के 29 संपर्क मार्गो व 109.77 लाख रुपये से निर्मित दो राजकीय भवनों के निर्माण का लोकार्पण किया। वहीं श्री यादव ने बहुप्रतीक्षित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, नवनिर्मित रोडवेज बस डिपो के संचालन, छिबरामऊ नगर से अलग विद्युत फीडर, उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरपुर, मित्रसेनपुर, सीएचसी गुगरापुर, पीएचसी जसपुरापुर सरैया, अमोलर, इंदुइयागंज व सिकन्दरपुर व ग्रामीण पेयजल योजना कुसुमखोर, जलालाबाद, मतौली, कन्नौज पुर्नगठन, ठठिया व डुडवाबुजुर्ग का लोकार्पण किया।

लोकार्पण समारोह में कैबिनेट मंत्री शिव कुमार बेरिया, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, विधायक अनिल दोहरे, विधायक विजय बहादुर पाल, विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य मनीष यादव डंपी व नरेन्द्र यादव मौजूद रहे।