फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहाई रोड पर एक नाले में गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इमरजेंसी एम्बुलेंस ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक सोवरन सिंह पाल पुत्र सियाराम पाल निवासी रायपुर थाना मऊदरवाजा रेलवे रोड स्थित एक मकान में काफी दिनों से काम कर रहा था। सुबह आठ बजे सोवरन काम करने के लिए घर से कहकर निकला। रेलवे रोड पर पूरे दिन मजदूरी करने के बाद तकरीबन पांच बजे वहां से निकल गया। लेकिन साइकिल भवन मालिक के घर पर ही खड़ी रही। देर शाम मजदूर सोवरन का शव लोहाई रोड स्थित नाले में मिला। युवक का शव नाली में पड़ा देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर तिकोना चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह व घुमना चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी मौके पर पहुंचे और युवक को नाले से बाहर निकलवाया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। जानकारी होने पर आपातकालीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन मृत पड़े व्यक्ति को ले जाने से एम्बुलेंस कर्मियों ने इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें मृत लोगों को ले जाने का आदेश नहीं है। जिस पर दरोगा अनूप तिवारी की एम्बुलेंस कर्मी से नोकझोंक हो गयी। पुलिस ने दबाव बनाकर शव को एम्बुलेंस में रखवा कर लोहिया अस्पताल भिजवा दिया।
सूचना मिलने पर मृतक सोवरन का बड़ा भाई दृगपाल परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचा। दृगपाल ने बताया कि मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी शांतीदेवी को भी मामले की सूचना मिल गयी है। दृगपाल ने बताया कि सोवरन को कभी कबार दौड़े आ जाते थे। आज भी उसे भवन मालिक के घर पर मजदूरी करते समय दौडा आ गया था। जिसकी सूचना दे दी गयी थी। दृगपाल ने आरोप लगाया कि भवन मालिक ने किसी खुन्नस के चलते सोवरन को मारपीट करके हत्या कर दी व शव नाले में फेंक दिया। कोतवाल रूम सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गयी है। परिजनों की तहरीर पर जांच पड़ताल की जायेगी।