कम्प्यूटर सेन्टर संचालक की बाइक घर के बाहर से उड़ाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीवगांधी नगर निवासी कम्प्यूटर सेन्टर संचालक की बाइक शनिवार शाम घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने उड़ा दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

राजीवगांधी नगर स्थित अरिहंत इंस्टीट्यूटी के संचालक नारायण कुमार दुबे की प्लेटिना बाइक संख्या यूपी 82जे 6010 घर के बाहर खड़ी थी। घर की निचली मंजिल पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र खुला है। ऊपरी मंजिल पर नरायण कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार शाम तकरीबन 7 बजे अज्ञात चोरों ने बाइक का ताला तोड़कर उड़ा दी। कुछ देर बाद जब नारायण कुमार घर से बाहर आये तो बाइक दरबाजे पर मौजूद नहीं थी। इधर उधर खोजबीन करने पर बाइक का कहीं पता नहीं चला तो मामले की सूचना लिखित रूप में कोतवाली में दी गयी।