उत्पीड़न से परेशान प्रधानों ने दरोगा के खिलाफ मोर्चा खोला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र की चौकी अचरा में तैनात दरोगा के उत्पीड़न से परेशान थाना क्षेत्र के ही ग्राम दिवरा मासौना निवासी प्रधान पति बालिस्टर सिंह ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से न्याय की गुहार लगायी है।

प्रधान पति बालिस्टर सिंह ने कहा है कि 7 जनवरी को दिन में करीब 4 बजे गांव में ग्राम समाज की भूमि को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया था। जिसका समझौता करवाने के लिए वह पुलिस चौकी अचरा पहुंचा तो वहां तैनात दरोगा इन्द्रेश कुमार ने बिना बात सुने ही अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। जिससे बालिस्टर सिंह घायल हो गये। इतना ही नहीं दरोगा ने प्रधान पति का धारा 151 के अन्तर्गत शांति भंग में चालान भी कर दिया। पीड़ित प्रधानपति ने प्रधान संघ एसोसिएशन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय दिलाने की गुहार की। वहीं उत्पीड़न करने वाले दरोगा के विरुद्व कार्यवाही की मांग की है।

इस दौरान बालिस्टर सिंह, अरविंद राजपूत, बृजनंदन सिंह, अनिल तिवारी, अजब सिंह, आशाराम, अरविंद, प्रवीन आदि मौजूद रहे।