विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 15 को

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन सभी निर्वाचन बूथों पर आगामी 15 जनवरी को किया जायेगा। इस सम्बंध में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है कि वे 14 जनवरी को ही अपने क्षेत्र से सम्बंधित मतदाता सूचियां प्रापत कर लें।
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार 15 जनवरी  को सभी निर्वाचन बूथों पर किया जाना है। इस सम्बन्ध में तहसीलदार कायमगंज सरोज कुमार ने सभी बूथ लेबिल अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि विधानसभा 192 कायमगंज एवं विधानसभा 193 अमृतपुर की मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन सभी निर्वाचन बूथों पर 15 जनवरी  को किया जाना है। इसलिए नियुक्त सभी बीएलओ अपने अपने निर्वाचन बूथों की मतदाता सूचियां 14 जनवरी को तहसील कार्यालय कायमगंज से प्राप्त कर लें। तहसीलदार कायमगंज ने सभी बीएलओ को सूचित करते हुए कहा है कि सभी बूथ लेबिल अधिकारियों की उपस्थित इस हेतु अनिवार्य है।