फालोअप : लूट व धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है आरोपी दीपक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते बुधवार की देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज चौराहे के निकट पुलिस ने घेराबंदी करके अन्तर्जनपदीय बदमाश दीपक गिहार व उसके एक साथी को स्कार्पियो सहित पकड़ लिया। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। अपराधी दीपक गिहार लूट के मामले में जेल भी जा चुका है। पकड़े गये आरोपी दीपक गिहार पुत्र हरीबाबू निवासी महरूपुर रावी कमालगंज को पुलिस ने साहबगंज चौराहे के निकट घेराबंदी करके दबोच लिया था। दीपक गिहार ने 25 मई 2011 को कोतवाली बरेली क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने दीपक गिहार व उसके गिरोह के सदस्य महरूपुर रावी कमालगंज निवासी मिथुन पुत्र पौना, मुकेश पुत्र हरीबाबू, राजेश पुत्र बृजलाल, नेकपुर चौरासी निवासी गोविंद पुत्र महेश, औरैया के नरायनपुर निवासी राजेन्द्र उर्फ राजा पुत्र रमाशंकर, बरेली क्षेत्र के भोजपुर कैंचनपुर निवासी गोविंदा पुत्र शिवलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 6 हजार रुपये नगद व सोने चांदी के जेबरात बरामद किये थे। बरेली कोतवाली में आरोपी दीपक गिहार पर अपराध संख्या 2183/11 धारा 307, 401, 420, 411, व अपराध संख्या 2184/11 धारा 3/25 का मुकदमा पंजीकृत है।

पुलिस ने साहबगंज से दीपक गिहार व उसके एक साथी अरविंद गिहार को हिरासत में लेने के दौरान उसके पास से काले कलर की स्कार्पियो संख्या यूपी 78 बीजे 5399 बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने दोनो अपराधियों के पास से दो तमंचे व चार कारतूस भी बरामद किये।घुमना चौकी प्रभारी अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि दोनो आरोपी जहरखुरानी गिरोह के सदस्य भी रह चुके हैं।

शहर कोतवाल रूमसिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये दोनो अपराधी अन्तर्जनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। जिन्हें आईपीसी की धारा 398, 401 व 25 आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया व पकड़ी गयी स्कार्पियो गाड़ी को धारा 207 में सीज कर दिया गया। स्कार्पियो सौरिख निवासी पूर्व सभासद की बतायी गयी है। मामले की जांच की जा रही है।