फर्रुखाबाद : जनपद में अपराधों व अपराधियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अपराधी नये नये तरीके से घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार रात डीसीएम चालक को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने तमंचा की बट से घायल कर 60 हजार रुपये की नगदी व बीएसएनएल विभाग के कीमती उपकरण लूट लिये। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश डबरी मोड़ पर बैरियर तोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने ट्रक के घायल चालक को उपचार के लिए भेजा।
थाना राजेपुर के ग्राम निबिया के निकट बुधवार रात तकरीबन १२ बजे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने इटावा से रुद्रपुर जा रही डीसीएम यूएफ 04 सीए 5530 के आगे अपनी स्कार्पियो लगा दी। जिससे डीसीएम चालक ने डीसीएम रोक दिया। बदमाशों ने डीसीएम चालक हरदीप सिंह निवासी कनकटा थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तरांचल को सिर में तमंचों की बटें मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चालक हरदीप से करीब 60 हजार रुपये एवं टेलीफोन के उपकरण लूट लिये। हाइवे पर लूट की सूचना पर राजेपुर थानाध्यक्ष ने फोन कर डबरी मोड़ पर पिकेट के सिपाहियों को सूचना दी व बैरियर बंद करा दिया। लेकिन बेखौफ बदमाश बैरियर तोड़कर स्कार्पियो से बरेली की ओर फरार हो गए। पुलिस मुहं ताकती रह गयी।
हालांकि राजेपुर एसओ ने बदमाशों का पीछा किया। उसी दौरान जीप सड़क से नीचे उतर गयी। जिससे थानाध्यक्ष चुटहिल हो गये। पुलिस घायल डीसीएम चालक को लेकर रात में नाला मछरट्टा स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां मौके पर नखास चौकी प्रभारी संतोष कुमार भारद्धाज भी पहुंच गये।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेपुर एके सिंह ने जीप उतरने के दौरान पैर चुटहिल होने की पुष्टि की। चालक की तहरीर पर मारपीट की एनसीआर दर्ज की गई है।
कोतवाली पुलिस ने स्कार्पियो सवार बदमाश को दबोचा
फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम शातिर बदमाश दीपक गिहार को हिरासत में लिया है। दीपक स्कार्पियो से कहीं जा रहा था। साहबगंज चौराहे के निकट पुलिस ने महरूपुर रावी थाना कमालगंज निवासी दीपक गिहार के कब्जे से स्कार्पियो भी बरामद की है। दीपक के दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गये।
शहर कोतवाली प्रभारी ने फोर्स के साथ साहबगंज चौराहा के निकट घेराबंदी कर स्कार्पियो यूपी 78बीजे 5399 कब्जे में ले ली। स्कार्पियो चला रहे दीपक गिहार निवासी महरूपुर रावी थाना कमालगंज को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक रूम सिंह यादव ने बताया कि दीपक के खिलाफ विभिन्न जनपदों में लूटपाट के कई मुकदमे हैं। दीपक गिहार सड़क पर लूटपाट करने वाले गिरोह का सदस्य है। जिससे पूछताछ की जा रही है।