फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में स्थित कचहरी के बाहर बनी ट्रेजरी के सामने खड़ी प्रधान की स्पलेंडर बाइक चोरों ने उड़ा दी। बाइक चोरी की सूचना प्रधान ने कोतवाली पुलिस को दी है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनायें आये दिन होती रहती है। बैंक, कचहरी व मुख्यालय अन्य कार्यालयों में अपने काम से आने वाले लोगों की बाइकें आये दिन चोरी हो जाती हैं वहीं कोतवाली पुलिस मात्र घटनायें दर्ज करने के शिवाय इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती। जिससे बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार को नबावबंज क्षेत्र के ग्राम बीसलपुर सिरमौरा तराई निवासी प्रधान रामलडै़ते कचहरी में तारीख करने के लिए अपनी बाइक से आये थे। उन्होंने अपनी स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी 76एम 8979 खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो उसकी बाइक वहां से गायब थी। उसने आस पास पूछताछ की लेकिन किसी ने बाइक के बारे में जानकारी नहीं दी तो उसने कोतवाली फतेहगढ़ में बाइक चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मात्र तहरीर लेकर मामले की इतिश्री कर ली। इस तरह की अब तक कई चोरियां हो चुकीं हैं लेकिन पुलिस ने आज दिन तक किसी भी बाइक चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाया। इसे पुलिस की लापरवाही कहें या अपराधियों को घटनायें करने की खुली छूट।