राशन न बंटने से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से अधिकांश गरीबों व जरूरतमंदों को समय से राशन नहीं मिल पा रहा है। जिससे शासन की गरीबों के लिए चलायी जा रही सस्ते राशन की योजना धरासायी होती नजर आ रही है।

जनपद में राशन न बांटे जाने की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा आये दिन जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से की जाती रहीं हैं लेकिन आज तक राशन न बांटने वाले इन भ्रष्ट कोटेदारों व उनको कालाबाजारी की खुली छूट देने वाले जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कोई भी कारगर कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी। जिससे इन भ्रष्ट कोटेदारों के हौसले बढ़े हुए हैं और हर महीने मिलने वाले राशन की कालाबाजारी कर ली जाती है। जिसकी निर्धारित रकम जिला पूर्ति कार्यालय भी पहुंचाये जाने का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शिकायतें की जाती रहीं हैं। इसी को लेकर जनक्रांति पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

महिलाओं ने कहा कि बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम रानीगढ़ में तीन माह से कोटेदार रामनिवास राशन नहीं बांट रहा है। जिसमें प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर राशन में गोलमाल कर रहे हैं। महिला कार्यकर्ताओं ने उच्चाधिकारी से जांच कराकर राशन कालाबाजारी करने वालों के विरुद्व कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

इस दौरान राजवती बाथम, रामसती, शकुंतला, सुमन, सुशीला, ज्योति शाक्य, शान्ती बाथम, सोनी लता कुशवाह, लक्ष्मी बाथम, शिवरानी शर्मा आदि मौजूद रहे।