बकाया वसूली में तेजी लाने के दिये निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति ने समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बकाया वसूली में तेजी लायी जाये।

जिला सहायक निबंधक नारद यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन किसानों पर बकाया है उन्हें यह बताया जाये कि उनके अल्प समय के लिए लिये गये ऋण में शासन द्वारा कोई छूट इत्यादि नहीं दी गयी है। जिससे वह किसान जल्द से जल्द अपने ऋण को समय से जमा करा दें। उन्होंने अमीन, सचिव व एडीओ कोआपरेटिव से कहा कि बकाया वसूली में 55 प्रतिशत तक होना जरूरी है। हर संभव वसूली में तेजी लायी जाये। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों की जरूरतों को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद आ चुकी है। ब्लाक सचिव जितनी भी खाद चाहें वह ले सकते हैं।