टैक्सी पलटने से शिक्षक के पिता की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रातः फतेहगढ़ क्षेत्र के ब्रह्मदत्त स्टेडियम के निकट स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के पास टैक्सी पलटने से उसमें सवार शिक्षक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। जहां उपचार के दौरान उन्होंने लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली।

जनकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद मैनपुरी के थाना बेबर के ग्राम बनकिया निवासी शिक्षक दिनेशचन्द्र फतेहगढ़ स्थित म्युनिसपल इंटर कालेज में भूगोल के अध्यापक पद पर तैनात हैं। वह आवास विकास में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। शिक्षक दिनेश के पिता 65 वर्षीय धनीराम आवास विकास में अपने पुत्र से मिलने के लिए आये थे जहां वह कचहरी किसी काम के लिए गये थे। वापस आते समय टैक्सी सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के सामने अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे शिक्षक पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। उनके साथ ही ओमप्रकाश निवासी निहाल बिहार नई दिल्ली भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शिक्षक को तत्काल भोलेपुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती किया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे रिफर कर दिया तो परिजन आवास विकास स्थित एक नर्सिंगहोम में घासीराम को लेकर आये। हालत बिगड़ती चली गयी तो यहां से भी घासीराम को रिफर कर दिया। परिजन दोपहर एक बजे घायल को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

शव का पंचनामा एसआई के सी द्विवेदी ने भरा लेकिन समय अधिक हो जाने की बजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। शव लोहिया अस्पताल के शवगृह में रखे रहने और रात में ही पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों की दरोगा केसी द्विवेदी से तीखी झड़पें हो गयीं। परिजनों का कहना था कि अगर पोस्टमार्टम नहीं हो सकता तो शव को लोहिया में ही रखा रहने दिया जाये। जिस पर परिजन तैयार नहीं हुए। सूचना पर बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती मौके पर पहुंचे। क्योंकि मृतक एक बसपा नेता रामशरण वर्मा का रिश्तेदार था।