लोहिया में एनसीडी व आयुष क्लीनिक मंजूर, 20 करोड़ में बनेगा महिला बार्ड

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब कुछ अतिरिक्त सुविधाओं को लाने के लिए नये विभागों को शुरू करने की योजना बनायी जा रही है। जिसके लिए कई विभागों के अतिरिक्त क्लीनिक खोलने के साथ-साथ 100 बार्डों के जननी बार्ड के लिए 20 करोड़ का प्रोजेक्ट पास हुआ है। जिसमें से 10 करोड़ की धनराशि भी स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को लोहिया अस्पताल का निरीक्षण कर सम्बंधित क्लीनिकों के लिए जगह का चयन किया।

लोहिया अस्पताल में (एनसीडी) गैर संक्रमिक रोग जैसे ह्रदय सम्बंधी बीमारी, मधुमेह व केंसर जैसे रोगों से निबटने के लिए एक क्लीनिक की स्थापना की जायेगी। पूरे देश में एक सैकड़ा एनसीडी क्लीनिक खोलने को मंजूरी मिली। जिसमें से 9 उत्तर प्रदेश को दिये गये। जिसमें से दो एनसीडी क्लीनिक कानपुर मण्डल को मंजूर हुए। एक क्लीनिक की स्थापना जनपद इटावा व दूसरे क्लीनिक के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल का चयन किया गया। वयोवृद्व मरीजों की देखभाल के लिए भी लोहिया परिसर में ही एक क्लीनिक खोलने की योजना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा 30 लाख के बजट से आयुष क्लीनिक खोला जायेगा।

प्रसूताओं की देखभाल के लिए विशेष तौर पर 100 बार्डों के एक जननी कक्ष का निर्माण भी किया जायेगा। जिसके लिए 20 करोड़ का प्रोजेक्ट पास हुआ है। जिसमें से 10 करोड़ रुपये जनपद के स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त भी हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने सभी उक्त चिकित्सालयों के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचकर जगह का चयन भी कर लिया।

इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने जेएनआई को बताया कि पास किये गये सभी क्लीनिक एनसीडी आयुष जननी बार्ड, वयोवृद्व क्लीनिक आदि के लिए जगह का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।