तीन दिन में चार बार तहरीर बदलावाने के बाद भी नहीं दर्ज की जानलेवा हमले की एफआईआर

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): तीन दिन पूर्व हुए भाजपा नेता पर हमले के मामले में शातिर अपराधी को थाने में बैठाये रहने के बावजूद अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। पीड़ित भाजपा नेता से घटना की चार बार तहरीर बदलवाने के बाद भी पुलिस एफआईआर दर्ज करने के नाम पर हीला हवाली कर रही है। जहां भाजपा नेता रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं वहीं पुलिस शातिर अपराधी की थाने में खुशामद करने में जुटी हुई है।

विदित हो कि बुधवार की शाम साढ़े 9 बजे कुइयांखेड़ा निवासी भाजपा नेता डा0 बीके गंगवार अपने फैजबाग स्थित पेट्रोलपम्प से घर वापस जा रहे थे। तभी गांव के राधे के मकान के निकट ही शातिर अपराधी सुखेन्द्र उर्फ सुख्खू ने उन्हें रोक कर फायरिंग शुरू कर दी। डा0 बीके गंगवार द्वारा तमंचे में हाथ मारकर गिर जाने के बाद वह बाल बाल बच गये। वहीं सुखेन्द्र को उसके गांव के ही लोगों ने पकड़ लिया व उसके दो साथी भाग गये। पकड़े गये शातिर अपराधी सुखेन्द्र को पुलिस तीन दिन से थाना शमसाबाद में बंद किये है लेकिन अभी तक उसके विरुद्व कोई कार्यवाही नहीं की।

जानकारी के अनुसार सुखेन्द्र पुत्र जहानसिंह निवासी कुइयांखेड़ा पर थाना शमसाबाद में धारा 307, 7 क्रिमनल अमेन्डमेन्ट एक्ट, 120 बी जैसे जघन्य अपराधों के अलावा नागालैण्ड से फर्जी लाइसेंस बनवाने एवं फैजबाग पुलिस चौकी में आग लगाने जैसे मुकदमे दर्ज हैं।

भाजपा नेता डा0 बी के गंगवार का आरोप है कि पुलिस कुछ सत्‍ता पक्ष के लोगों के दबाव में है व उसने सुखेन्द्र उर्फ सुख्खू से मोटी रकम भी वसूली है। जिसके कारण थानाध्यक्ष ने उनसे अब तक चार बार तहरीर बदलवायी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस सम्बंध में भाजपा नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने भी कहा है कि यदि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो वह लोग आंदोलन करेंगे।