प्रदेश सरकार की योजनायें जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर ने सपा कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं के पेंच कसते हुए कहा कि कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में कोई कसर न छोड़ें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए ब्लाक स्तर पर बूथ कमेटी की बैठक कर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जायेगी।

सपा कार्यालय पर हुई कार्यकर्ता बैठक में बोलते हुए राजकुमार राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम जन मानस के लिए कई योजनायें लागू की हैं। जिनमें कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, किसानों के 50 हजार तक का ऋण माफ, हाईस्कूल पास कन्याओं को 30 हजार रुपये, सिंचाई मुफ्त, किसान दुर्घटना बीमा की रकम बढ़ाकर पांच लाख, ग्रामीण व नगर के विद्युत फीडर अलग अलग, मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण व पुनर्निमाण सहित कई योजनायें शुरू की हैं। पात्रों को इनका लाभ मिले इसके लिए आम जनता को इन योजनाओं की जानकारी होना अति आवश्यक है। जिसमें कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभायेंगे।

जिला महासचिव समीर यादव ने पुलिस के स्थानांतरण व शिक्षकों के स्थानांतरण किये गये। ड्राइविंग लाइसेंस आन लाइन आवेदन, टेन्डर आन लाइन आवेदन करके प्रदेश सरकार ने पूरी पारदर्शिता दिखाकर भ्रष्टाचार खत्म करने की शुरूआत की।

बैठक में राजीव शाक्य, दृगपाल सिंह यादव, शिराजुल आफाक मुन्ना, सर्वेश कुमार बाल्मीक, सोनू कुशवाह, पवन गुप्ता, जितेन्द्र यादव, रतनपाल शर्मा, अरुण पाल शर्मा, ग्रीशचन्द्र बाथम, सुरेन्द्र यादव, बबलू यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।