आवकारी निरीक्षक ने गरीबों को बांटे कंबल व रजाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद : आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी ने गरीबोत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में जिला अस्पताल के पास रह रहे लोहापीट गरीबों को कंबल व रजाई वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी द्वारा चलायी जा रही संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीबों का उत्थान करना है।

गरीबो उत्थान सेवा समिति इटावा के नाम से रमेश विद्यार्थी की पत्नी ममता विद्यार्थी द्वारा बीते 14 अप्रैल 2010 से चलायी जा रही है। जिसके द्वारा गरीबों को सहायता देने का कार्य हर वर्ष किया जाता रहा है। समिति की तरफ से 100 कंबल, 50 रजाई, 50 साड़ी व पचास स्वेटर फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ में बांटने के लिये लाये गये। जिनमें से फतेहगढ़ जिला अस्पताल के पास लोहा पीटने वालों को 25 कंबल व 10 रजाई, 20 साड़ी दी गयीं। उसके बाद याकूतगंज में 50 कंबल बांटे गये। इस दौरान आवकारी  निरीक्षक रमेश वि़द्यार्थी, सुनील, विजय पाल, अबधेश कुमार, गौरव कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।