फर्रुखाबाद: बीते 20 दिसम्बर से चल रहे फर्रुखाबाद महोत्सव का 15 दिन के बाद शुक्रवार शाम समापन हो गया। समापन में पूरे महोत्सव में हुईं प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने पुरस्कृत किया।
16वें फर्रुखाबाद महोत्सव में सायं चार बजे से ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में आये उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्हं विजेताओं को भेंट किये। निबंध लेखन में सीनियर वर्ग में सुरभि गोस्वामी ने प्रथम स्थान, अंजली राजपूत ने द्वितीय व स्वेता शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला सीनियर में टविंकल राजपूत ने प्रथम, स्वेता शाक्य ने द्वितीय व प्रांजुल गुप्ता ने तृतीय स्थान पाया। चित्रकला जूनियर में विश्वानी साहू ने प्रथम, अर्चना राजपूत द्वितीय व वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्राइमरी में निधि राजपूत व मुस्कान मिश्रा प्रथम स्थान, नत्या चतुर्वेदी द्वितीय व सक्षम तृतीय स्थान पर रहीं।
बैडमिन्टन बालक वर्ग में ग्रेसियस विक्टोरिया प्रथम व अजीत सिंह द्वितीय, बालिका वर्ग में शोभा गुप्ता प्रथम, नेहा गुप्ता द्वितीय, मनस्वी शाक्य तृतीय, एकल नृत्य सीनियर वर्ग में सोनू वर्मा प्रथम, फैजान खान द्वितीय, मयंक तृतीय रहे। एकल नृत्य जूनियर में सुभांगी मिश्रा प्रथम, दृष्टि शर्मा द्वितीय, श्रृका मिश्रा तृतीय रहीं। प्राइमरी वर्ग में कुमारी मानसी प्रथम, सृष्टि राजपूत द्वितीय, अनुष्का सिंह तृतीय स्थान पर पहुंचीं। न्यू ईयर ग्रीटिंग में पल्लवी गुप्ता प्रथम, सोनी गुप्ता द्वितीय, मोहिनी वर्मा तृतीय, सामान्य ज्ञान में संदीप प्रथम, कविता द्वितीय व प्रियंका तृतीय रहीं। रंगोली में सोनी गुप्ता प्रथम, स्वेता कश्यप द्वितीय, अनुपम दीक्षित व शीतला राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। फैशन मीनिया सीनियर वर्ग में सचिन मिश्रा प्रथम, हनी खान द्वितीय, कुमारी प्रांजुल गुप्ता तृतीय, जूनियर वर्ग में दृष्टि शर्मा प्रथम, अद्विती वर्मा द्वितीय, रीता दुबे तृतीय स्थान पर पहुंचीं।
इस दौरान एसडीएम भगवानदीन वर्मा के अलावा मंच पर मौजूद स्वागताध्यक्ष बाबू सिंह गिल, अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, संतोष प्रजापति, प्रो0 श्याम निर्मोही, राजेश हजेला, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा रामनरेश गौतम आदि के द्वारा भी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। देर शाम फर्रुखाबाद महोत्सव का शांतिमय ढंग से समापन कर दिया गया।