थाना शमसाबाद क्षेत्र के फैजबाग के निकट जेबरात का बंटवारा करते समय तमंचे तनने से आपस में भिड़े बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर नबावगंज क्षेत्र के घुमइया रसूलपुर निवासी भूरा को पकड़ लिया था। पुलिस ने उसके पास से जेबर व अन्य सामान भी बरामद किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य फरार तीनो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये युवक भूरा की निशानदेही पर पुलिस ने शमसाबाद के मुबारिकपुर के प्रमोद, नगला मठ निवासी सूबेदार, शिवरई मठ कायमगंज निवासी रामबीर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से डेढ़ किलो चांदी, 17 ग्राम सोना, 315 बोर के तीन तमंचे, दो बाइकें भी बरामद कीं। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बीते दिनों सवाइजपुर स्थित जयगुरुदेव ज्वैलर्स की दुकान से नकब लगाकर लाखों रुपये का जेबर उड़ाया था। जिसका बंटवारा वह फैजबाग के निकट कर रहे थे। पुलिस ने चारो अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
सर्राफा दुकान से चोरी करने वाले चार अभियुक्त गये जेल
फर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद हरदोई के सवाइजपुर थाना लोनार के एक सर्राफ की दुकान से नकब लगाकर चुराये गये जेबर इत्यादि सहित पुलिस ने चार को धर दबोचा। पुलिस चारो अपराधियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।