फर्रुखाबाद: रखा इंटर कालेज की शिक्षिकाओं ने दिल्ली रेप पीड़ित छात्र दामिनी की मौत पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शिक्षिकाओं ने पूरे भारत में शान्ति और अमन की प्रार्थना की।
शिक्षिकाओं ने कहा कि दरिन्दों द्वारा किया गया छात्रा के साथ घृणित कार्य अत्यंत निंदनीय है। इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समाज को जागरूक होना होगा। वहीं पुलिस प्रशासन को भी इस पर पहल करनी चाहिए। अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें व भारतीय संस्कृति को अपनाने पर जोर दें। जिससे समाज में फैली विकृति को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। इस दौरान प्रधानाचार्या आइरिस विल्सन, शोभ मैसी, प्रभा चरन, अल्का लाल आदि ने नए वर्ष पर सभी ने मिलकर पूरे देश में शान्ति और अमन के लिए प्रार्थना करते हुए कहा अबद नजर, मालिक मेरे, तू ने मेरी मदद की, फिर एक साल ब फजल तेरे, मेरी जिन्दगी रही। वहीं अत्यधिक ठंड होने की बजह से विद्यालय में छात्राओं की उपस्थित बेहद कम रही।