फर्रुखाबाद : वर्ष 2007_08 से 2011_12 तक की अवधि में निर्मित अपूर्ण प्राइमरी व उच्च प्राइमरी विद्यालय के अलावा अतिरिक्त कक्षों के निर्माण प्रभारियों का वेतन रोकने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने दिये हैं। भवन प्रभारियों को चेतावनी दी गयी है कि जब तक वह उपभोग प्रमाण पत्र नहीं दे देंगे तब तक वेतन की निकासी नहीं की जा सकेगी। यदि अपूर्ण भवनों को पूर्ण नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर कराकर आर सी जारी की जायेगी।
24 दिसम्बर को निर्माण सम्बंधी सत्यापन आख्या में सामने आया है कि विद्यालय भवनों एवं अतिरिक्त कक्षा कक्षों में शिक्षकों द्वारा कार्य छोड़ दिया गया है जो अब तक अपूर्ण हैं। जबकि सम्पूर्ण धनराशि आहरित करने के बाद भवन प्रभारियों द्वारा आवंटित कार्य पूरा नहीं किया गया है। कुछ अतिरिक्त कक्षा कक्ष, किचेन व भवन या तो नीव स्तर तक या फिर पटाव स्तर तक बनाकर छोड़ दिये गये हैं जो एक गम्भीर वित्तीय अपराधिक कृत्य है। 31 दिसम्बर 2012 तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये थे जो अद्यतन पूर्ण नहीं है। कहीं कहीं तो प्रथम किस्त का उपभोग ही किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऐसे भवन प्रभारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाये। अवशेष कार्य का सम्बंधित अवर अभियंता से आगणन कर आज के मानक में वसूली हेतु नोटिस दिया जाये। यदि उनके द्वारा धनराशि जमा नहीं की जाती है तो फिर एफआईआर दर्ज कराकर आर सी जारी करायें। आंशिक छोड़ी गयीं कमियों को ठीक कराने का निर्देश सम्बंधित प्रभारियों को दें। समस्त भवन प्रभारियों द्वारा उपभोग प्रमाणपत्र देने के बाद ही उनका वेतन आहरण किया जाये।