शमसाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम कुइंयांखेड़ा निवासी पेट्रोलपम्प मालिक भाजपा नेता पर बीते दिन हत्या के प्रयास में की गयी फायरिंग के मामले में अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में रखने के बाद भी मुकदमा दर्ज करने में टाल मटोल कर रही है। जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने पुलिस पर उंगली उठानी शुरू कर दी है।
विदित हो कि कुइयांखेड़ा निवासी भाजपा नेता डा0 बी के गंगवार बीती रात लगभग 9 बजे अपने पेट्रोलपम्प से वापस अपने घर जा रहे थे तभी गांव के निकट पहुंचते ही कुइयांखेड़ा निवासी सुखेन्द्र उर्फ सुख्खू व उसके अन्य दो साथियों ने मिलकर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में डा0 बी के गंगवार बाल बाल बच गये। ग्रामीणों ने सुखेन्द्र उर्फ सुख्खू को मौके पर ही दबोच लिया था व उसके दो अज्ञात साथी भागने में कामयाब हो गये थे। जिसके बाद थाना शमसाबाद पुलिस ने सुखेन्द्र उर्फ सुख्खू को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने सुखेन्द्र के पास से एक तमंचा व उसमें फंसा खाली कारतूस बरामद किया है। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी के विरुद्व मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली बरत रही है। भाजपा नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।
आरोपी सुखेन्द्र शातिर अपराधी किस्म का बताया जा रहा है। जिस पर थाने में लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। लेकिन पुलिस आरोपी को हिरासत मे लेने के बावजूद भी उस पर मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है।