रामनगरिया मेले से 17 लाख की होगी अनुमानित आय, महिलाओ के लिए बनेंगे स्नानघर

Uncategorized

फर्रुखाबाद : काफी जद्दो जहद के बाद आखिर रामनगरिया विकास प्रदर्शनी की बैठक बिना आडिट के ही सम्पन्न हो गयी। बैठक में लगने वाली विकास प्रदर्शनी की व्यवस्थाओ पर जहां 15 लाख 90 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे वहीं मेले से 17 लाख रुपये आय होने का अनुमान लगाया गया है। बैठक में गंगा तट पर महिलाओ को स्नान के बाद कपड़े बदलने के दौरान होने वाली दिक्कतों को देखते हुए महिलाओ के लिए अलग से स्नान घर बनाने पर विचार किया गया।

जिस पर बैठक में मौजूद एमएलसी मनोज अग्रवाल ने कहा कि महिलाओ को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए वह अपनी निधि से स्नान घर बनवाने के लिए पैसे देंगे। वहीं जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने विद्युत विभाग के जेई को हड़काते हुए कहा कि जब घटियाघाट बंधे पर लाइट मंजूर हो चुकी है तो कार्य अब तक प्रारंभ क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि रामनगरिया प्रदर्शनी लगने से पहले लाइट की सुचारू रूप से व्यवस्था कर ली जाये। यदि हीला हवाली बरती गयी तो रामनगरिया में आने वाली बिजली खर्च का भुगतान बिजली विभाग से लिया जायेगा।

बैठक में पिछले वर्षों में हुई आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार वर्ष 2010 में 13 लाख 33 हजार 830 की आय हुई तो 13 लाख 23 हजार 476 रुपये व्यय किया गया। वर्ष 2011 में 15 लाख 56 हजार 380 रुपये की आय विभिन्न मदों से हुई जिसमें 13 लाख 95 हजार 103 रुपये सुविधाओ पर खर्च किये गये। वर्ष 2012 में दुकानों, तहबजारी, वाहन स्टैण्ड, सर्कस झूला इत्यादि से कुल 15 लाख 34 हजार 250 रुपये की कमाई की गयी जिसमें 14 लाख 23 हजार 122 रुपये विभिन्न सुविधाओ पर खर्च किये गये। मेले की व्यवस्था की जिम्मेदारी पूर्व के वर्षों की भांति ही सुरेश सोमवंशी को सौंपी गयी। इस दौरान एमएलसी मनोज अग्रवाल, पूर्व विधायक महरम सिंह, एडीएम कमलेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।