दामिनी के हत्यारों की दमन की मांग के साथ युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गैंग रेप पीड़ित दामिनी का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते देश का युवा अब जागृत हो गया है। गली मोहल्ले, गांव हर जगह से युवाओं की हुंकार साफ सुनायी दे रही है। लेकिन सरकार बलात्कारियों के लिए सख्त कानून बनाने में ढिलाई बरत रही है। गुरुवार शाम आवास विकास तिराहे पर युवाओं ने दामिनी को श्रद्धांजलि दी और बलात्कारियों के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की।

सरदार पटेल युवा मंच की तरफ से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एक दर्जन युवा इकट्ठे हुए। आवास विकास तिराहे पर स्थित राममनोहर लोहिया की मूर्ति के निकट एकत्रित होकर युवाओं ने कैन्डिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान युवाओं ने बलात्कारियों के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की। देर शाम एकत्रित हुए युवाओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान विजय कटियार, मोनू कटियार, पंकज कटियार, सपनेश कटियार, अजीत कटियार, प्रशांत कटियार, नीलू कटियार, अंकुर कटियार, शालू कटियार आदि लोग मौजूद रहे।