फर्रुखाबाद: जनपद में अपने निजी कार्य से पहुंचे परिवहन निगम के विशेष सचिव ने कहा कि जल्द ही फर्रुखाबाद से लम्बे रूट की रोडवेज बसें चलायी जायेंगीं।
फतेहगढ़ स्थित डाक बंगले में अपने परिजनों के साथ पहुंचे विशेष सचिव एस पी मिश्रा ने आरटीओ कार्यालय में लिपिकों की कमी की समस्या के विषय में कहा कि शीघ्र ही लिपिकों की तैनाती एआरटीओ कार्यालय में की जायेगी। जिससे रजिस्ट्रेशन इत्यादि का काम सुचारू रूप से चल सकेगा। श्री मिश्रा ने कहा कि जनपद को जल्द ही लम्बे रूट की बसों की सौगात मिलने जा रही है। जिसके लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही बसें मुहैया करायेगी।
श्री मिश्रा ने एआरटीओ कयूम खान से भी एआरटीओ कार्यालय के अभिलेखों, डग्गामार वाहनों इत्यादि पर भी बात की। उन्होने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनता के रजिस्ट्रेशनों में हो रही घूसखोरी को रोकने की बात कही।