फर्रुखाबाद:बढ़पुर ब्लाक प्रमुख पद के लिए आखिरकार उर्मिला राजपूत ने अपनी पुत्र वधू उर्मिला को सपा प्रत्याशी के विरोध में उतार ही दिया। ब्लाक प्रमुख पद के लिए उर्मिला ने पर्चा खरीदकर सपाइयों के कान खड़े कर दिये। बुधवार को पूरे तामझाम के साथ उर्मिला पर्चा दाखिल करेंगीं। वहीं सपाई अपनी पार्टी प्रत्याशी यशपाल यादव के पर्चा दाखिल करने की घोषणा कर दी है। जिससे अब बढ़पुर ब्लाक में समाजवादी पार्टी से दो प्रत्याशी मैदान में आ रहे हैं। वहीं बसपा भी अपने प्रत्याशी का कल नामांकन करायेगी। मोहम्मदाबाद ब्लाक में मंत्री की भाभी बसंतीदेवी के निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। क्योंकि मोहम्मदाबाद ब्लाक से अभी तक बसंतीदेवी के अलावा किसी ने पर्चा नहीं खरीदा।
शासन द्वारा बढ़पुर व मोहम्मदाबाद ब्लाकों में खाली पड़े पदों पर पुनः ब्लाक प्रमुख पद पर चुनाव कराने की घोषणा के बाद दो 2 जनवरी को दोनो ब्लाकों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सपा के दोनो प्रत्याशी बुधवार को अपने अपने ब्लाकों में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव समीर यादव ने आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर कुछ कार्यकर्ताओं को बुलाकर बढ़पुर ब्लाक के सपा प्रत्याशी यशपाल यादव व मोहम्मदाबाद की सपा प्रत्याशी बसन्ती देवी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने काफी जद्दो जहद के बाद भी पार्टी समर्थित प्रत्याशी की प्रत्याशिता खारिज नहीं करा पायी। जिससे नाराज उर्मिला राजपूत अपनी पुत्रवधू उर्मिला पत्नी पंचशील को बढ़पुर से ब्लाक प्रमुख चुनाव मैदान में उतार रहीं हैं। इसके लिए उनकी पुत्रवधू ने मंगलवार को बढ़पुर से पर्चा भी खरीद लिया। वहीं बहुजन समाज पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र कटियार के पुत्र गुरुदीप सिंह कटियार भी अपना पर्चा बुधवार को दाखिल करेंगे। जिससे अब बढ़पुर में तीन प्रत्याशी मैदान में आ गये हैं। वहीं मोहम्मदाबाद ब्लाक से मंत्री नरेन्द्र सिंह की भाभी बसंती देवी के विरोध में किसी ने भी पर्चा नहीं खरीदा। जिससे उनके निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय है।