गुजर गया नव वर्ष पर ग्रीटिंग कार्ड देने का जमाना

Uncategorized
फर्रुखाबाद : दोस्तों, नयी उम्मीदों, नये सपनों और नई उमंगो का नया साल 2013 आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। हर किसी को इस साल से बहुत सारी आशाएं हैं। हर कोई यह सोच रहा होगा कि कुछ सवाल जिनके जवाब उन्हें इस साल नहीं मिल पाया उन्हें वो साल 2013 में जरूर खोज लेगें। इसी के साथ ही नव वर्ष की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।पिछले वर्षों में नव वर्ष पर जहां लोग एक दूसरे को बधाई देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड देते थे। जिनमें सुन्दर सी शायरी सजाते थे। वहीं बाजारों में भी ग्रीटिंग कार्डों का करोड़ों रुपये का धंधा हो जाता था। लेकिन गुजर गया वह जमाना, ना बाजारों में ग्रीटिंग कार्डों की दुकानें ही उस तरह की सज रहीं हैं और न ही ग्रीटिंग कार्ड खरीदने का लोगों में जोश। मोबाइल व फेसबुक ने ग्रीटिंग कार्ड का पूरा क्रेज ही छीन लिया।
नव वर्ष की बधाइयां देने के लिए लोग मोबाइल शाप पर रिचार्ज कराने के लिए अभी से ही पहुंच रहे हैं। लोगों का मानना है कि नव वर्ष आते आते मोबाइल सर्वर भी इतने विजी हो जाते हैं कि उस समय रिचार्ज नहीं हो पाता। जिससे मोबाइल दुकानों पर सुबह से ही काफी भीड़ लग गयी। ग्रीटिंग कार्डो से लेकर बुके की दुकानों तक पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।नये साल पर लोग अपने करीबियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं देने के दौरान लोग कभी ग्रीटिंग कार्ड, तो कभी डायरी का इस्तेमाल करते हैं। इससे इतर अन्य उपहार और बुके दिए जाने की परंपरा भी चल निकली है। इसी क्रम में बाजारों में भी तैयारियां तेज हैं। बाजार में 2 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के ग्रीटिंग कार्ड उपलब्ध हैं। विशेष बात यह है कि बाजार में पिता-पुत्र, मां-बेटा, भाई-बहन, भैया-भाभी, जीजा-साली के रिश्तों से संबंधित ग्रीटिंग कार्ड बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन ग्रीटिंग कार्ड लेने वालों में इस बार वह जोश नहीं दिखा जो पहले के वर्षों में देखा जाता था। वहीं डायरियों की धूम भी बाजार में हैं। 40 रुपये प्रति डायरी के हिसाब से लेकर 900 रुपये प्रति डायरी के हिसाब से अलग-अलग विशेषताओं वाली डायरियां बाजार में बिकने के लिए मौजूद हैं।

कुछ इसी तरह फूल और बुके भी नये वर्ष पर एक-दूसरे को दिये जाते हैं। यही वजह है कि बाजार में इसकी तैयारी भी विशेष तौर पर की गई है। गुलाब का एक फूल 10 से 50 रुपये तक में उपलब्ध है। अलग-अलग तरह के बुके भी बाजार में मौजूद हैं। इन बुके की कीमतें इनकी विशेषताओं के आधार पर 80 से 500 रुपये तक है। बुके के कारोबार से जुड़े एक व्यापारी की मानें तो बुके का आर्डर काफी पहले से ही आने शुरू हो गये थे। इसी हिसाब से फूलों का आर्डर किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में ताजे फूलों से बने बुके की मांग ज्यादा है। ऐसे में सुबह से ही बुके बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा जो पूरी रात चलेगा।

इंटरनेट पर भी नये साल की धूम

बधाई देने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों का भी जमकर उपयोग हो रहा है। ट्यूटर, फेसबुक, आरकुट आदि पर भी नये साल के बधाई संदेशों की धूम है। इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये भी एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। नये साल का बधाई संदेश देने के लिए लोग अभी से ही अपने मोबाइल रिचार्ज के साथ ही एसएमएस पैक भी डलवा रहे हैं।

रेस्टोरेंटों में भी तैयारियां तेज

नये साल के मौके पर रेस्टोरेंटों में भी तैयारियां तेज की गई हैं। शहर में प्रतिष्ठित रेस्टोरेंटों में नये साल के मौके पर विशेष प्रकार के व्यंजन बनाए जाने की तैयारी भी की जा रही है। वहीं रेस्टोरेंटों की निगरानी के लिए पुलिस ने भी अपने जाल बिछाने शुरू कर दिये हैं। पुलिस विभाग दिल्ली रेप काण्ड को लेकर भी कुछ ज्यादा ही चौकन्ना लग रहा है। नव वर्ष पर इस बार मजनुओ की खैर नहीं है।