फर्रूखाबाद: ठन्ड ने गरीब आदमी का जीना दुभर कर दिया है। जिन्हे सर छुपाने कि जगह नही वह इस ठन्ड का मुकाबला कैसे करे। प्रशासन की ओर से मिलने वाली मदद ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। साध समाज ने हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी चौकी साधान पर भंडारे के दौरान कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे 1200 लोगो को कम्बल बॉटे गये।
साध समाज के तरफ केशव भान साध ने सधवाडा स्थित चौकी मे गरीबो को कम्बल बितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कम्बल लेने गये लोगो मे काफी धक्कामुक्की हो गयी। जिसके बाद चौकी के मुख्य गेट पर पुलिस को तैनाथ किया गया। तकरिबन 1200 लोगो को कम्बल बितरण किया गया।
लम्बी-लम्बी लाइनों मे लगे, कम्बल लेने आये लोगों के कम्बल लेने के बाद भंडरे में भोज का कार्यक्रम भी रखा गया।
कार्यक्रम मे केशाव भान साध, विधानन्द आर्य, दिनेश अग्निीहोत्री, अरूण वाजपेयी, अशोक सक्सेना, रामलाल बाथम, राममूर्ती यादव, आरती सक्सेना, श्यामबाबू,प्रताप नारायण, एसआई अनुज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।