जीवन में बहुत सफल होते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized

फर्रुखाबाद : जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 29 दिसंबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

दिनांक 29 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। दो और नौ आपस में मिलकर ग्यारह होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चन्द्र ग्रह संचालित करता है। चन्द्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।

आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रुप से आप कमजोर हैं। चन्द्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चन्द्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2,11, 20, 29

शुभ अंक : 2,11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 1991, 1992, 2000, 2009 , 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 2,11, 20, 29 है उनके लिए यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता पाएंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए प्रगतिपूर्ण समय रहेगा। मानसिक सुख-शांति बनी रहेगी। शुभ समाचार मिलेगा। शत्रु प्रभावहीन होंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में समर्थ होंगे। व्यापारी वर्ग अनुकूल स्थिति पाएंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

मूलांक 2 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* महात्मा गांधी
* हिटलर
* लाल बहादुर शास्त्री
* थॉमस अल्वा एडीसन
* टीना अंबानी

राशिफल 29 दिसंबर 2012, शनिवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज शाम आप अपने परिवार और दोस्तो के साथ समय निकाले. आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 5 है.

वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

आज आप दूसरों की बात आसानी से समझ पाएंगे. आपका लकी रंग मस्टर्ड और लकी नंबर 3 है.

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

आज आप किसी बिजनेश डील में अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आपका लकी रंग बेबी पिंक लकी नंबर 15 है.

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आपको लग रहा है आपकी लाइफ में चेंज की जरूरत है, यह दिन अप्लाई के लिए सही दिन है. आपका लकी रंग गोल्डन और लकी नंबर 2 है.

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आपके लाइफ के विभिन्न पहलूओं को नवीकरण की जरूरत है . आपका लकी रंग लाइट ब्लू और लकी नंबर 6 है.

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

रोमांटिक के लिए उठाया गया हर कदम सही नहीं होता. आपका लकी रंग वर्मिलियन और लकी नंबर 9 है.

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

अब आपको जरूरत है खुद की फीलिंग को समय देने की. आपका लकी रंग डार्क ब्लू और लकी नंबर 25 है.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

अगर बात रोमांस की जाए तो हाल ही में लिए गए निर्णय सही साबित हो रहे हैं. आपका लकी रंग पीच और लकी नंबर 29 है.

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आपके लिए नई चीजे सीखने का और नई जानकारी लेने का यह सही समय है. आपका लकी रंग ग्रीन और लकी नंबर 1 है.

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

कार्यस्थ्ल पर सार्प रहे, अगर आपका काम सही रहा तो आपको इसका फयदा भी मिल सकता है. आपका लकी येलो और लकी नंबर 18 है.

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आपके योगदान के लिए आज आपको बधाई दी जा सकती है. आपका लकी रंग पर्पल और लकी नंबर 10 है.

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

इस समय सही-गलत को समझने के लिए यह सही वक्त है. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 8 है.