नसबंदी कराने आये 14 पुरुषों में दो एचआईवी पाजिटिव निकले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनसंख्या वृद्वि को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जिसको लेकर महिला नसबंदी के साथ-साथ पुरुषों की भी नसबंदी अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में चलाया जा रहा है। जिसमें नसबंदी कराने वाले को 1100 रुपये प्रोत्साहन राशि व 200 रुपये प्रेरक को दिये जा रहे हैं। लोहिया अस्पताल में बीते शुक्रवार को लगे शिविर में पुरुष नसबंदी आपरेशन किये गये। रजिस्ट्रेशन कराने वाले 14 पुरुषों में दो पुरुष एचआईवी पाजिटिव पाये गये।

शुक्रवार को लोहिया अस्पताल के ओपीडी में डा0 चन्द्रशेखर की देखरेख में दो दिवसीय नसबंदी शिविर में  कुल 14 पुरुषों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराये। जांच में 2 पुरुषों को एचआईवी पाजिटिव पाये जाने पर उनका नसबंदी आपरेशन नहीं किया जा सका। वहीं 3 पुरुषों को हाइड्रोशील की शिकायत होने से उनकी हाइड्रोशील ठीक होने के बाद ही नसबंदी की जा सकेगी। बाकी 9 लोगों के नसबंदी आपरेशन डा0 श्री प्रकाश, डा0 पी के मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, नाजिया वानो, नवदीप कटियार, हरिमोहन व अनिल की टीम द्वारा किये गये। वहीं शनिवार को लगे शिविर में खबर लिखे जाने तक 8 लोगों ने अपन नसबंदी आपरेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाये। जिनकी जांच के बाद आपरेशन किये जायेंगे।