गन्ने के खेत में निकला 80 किलो का सांप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्दी का शुरूर क्या बढ़ा उसका आनंद लेने के लिए एक 80 किलो का अजगर गन्ने के खेत में देखा गया। जिसको देखकर मौके पर भीड़ लग गयी। कुछ लोगों ने उसे पकड़कर एक दुकान में बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी गयी।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कटरी धर्मपुर में गन्ने के एक खेत में कुछ लोगों ने खरखराहट की आवाज सुनी तो उन्होंने आगे बढ़कर देखा। जो नजारा उनकी आंखों के सामने था उसको देखकर इस हाड़कंपाऊ ठंड में उन्हें पसीना आ गया। सामने 12 फुट लम्बा व 80 किलो बजनी एक विशालकाय अजगर मुहं फाड़े बैठा था। मौके पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। इसकी सूचना मोहल्ले में दी। जिसके बाद मोहल्ला सलावत खां के मोती शाक्य, उमेश यादव आदि सांप को पकड़कर अपने ही मोहल्ले में ले आये। जहां उसे सलावत खां निवासी अशोक बाबा की दुकान में बंद कर दिया गया। अजगर पर कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया। जिससे वह चुटहिल हो गया। अशोक बाबा ने बताया कि वह सांप काटे का इलाज भी करते हैं। घायल सांप का उपचार करने के बाद उसे छोड़ दिया जायेगा। सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर भी मौके पर पहुंचे।