स्वास्थ्य मेले में 6 महिलाओं ने करायी नसबंदी

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 700 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं 6 महिलाओं ने भी पहुंचकर नसबंदी करायी। मेले का उदघाटन सीएमओ राकेश कुमार व कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने किया।

इस दौरान क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों ने मेले में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण में भारी संख्या में लोगों के उमड़ने से काफी अव्यवस्था का माहौल दिखायी दिया। कई मरीज दवाई लेने के लिए भटकते रहे। स्वास्थ्य मेले में कुल 700 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की गयी। स्वास्थ्य मेले में सीएमओ ने कहा कि किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ब्लाक प्रमुख भी स्वास्थ्य मेले में मौजूद रहे। इस दौरान आकांक्षा नर्सिंगहोम, सिटी हास्पिटल फर्रुखाबाद, आर के हास्पिटल, मेजर एस डी सिंह मेडिकल कालेज आदि ने अपने अपने कैम्प लगाकर सहयोग किया। लगभग 700 मरीजों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराकर दवाइयां लीं। जिसमें 6 महिलाओं ने नसबंदी करायी। 21 लोगों ने एक्सरे कराये व 41 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया।
इस दौरान डा0 कनौजिया, डा0 अजय कुमार पाण्डेय, डा0 दिनेश सक्सेना, एमओआई सी श्रीप्रकाश, डा0 निरंजन, डा0 रूबी सिंह, डा0 अजय कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे।