फर्रुखाबाद: जनपद फर्रुखाबाद के 299वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने इसे अपने अपने अंदाज में मनाया। जमात ए इस्लामी हिन्द के लोगों ने जहां नबाव मोहम्मद खां बंगश के मकबरे पर जाकर फातहा पढ़ी वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केक काटकर खुशियां मनायीं। फर्रुखाबाद महोत्सव के अध्यक्ष रामकिशन राजपूत ने भी नबाव बंगश के मकबरे पर जाकर कुरान ख्वानी का आयोजन कर मजार पर फूल चढ़ाये।
इस दौरान डा0 रामकिशन राजपूत ने कहा कि मजार के लिए कोई भी रास्ता न होने से लोगों को दिक्कत होती है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी से मजार के लिए रास्ते की व्यवस्था किये जाने की मांग की जायेगी। जमात ए इस्लामी हिन्द के लोगों ने भी फर्रुखाबाद के संस्थापक नबाव मोहम्मद खां बंगश के मकबरे पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कुरान ख्वानी व फातहा में बिलाल सफीकी, नबाव काजिम हुसैन खां, डा0 मोहम्मद मोहसिन, सरदार बाबू सिंह गिल, रामशरन शाक्य, महेशचन्द्र शुक्ला, राजकुमार शर्मा, नाहर सिंह आदि लोग शामिल रहे।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी फतेहगढ़ चौराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित कर धूम धाम से फर्रुखाबाद स्थापना दिवस को मनाया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने केक काटकर एक दूसरे का मुहं मीठा कराया। कार्यक्रम में अखिल पाठक, शशांक शेखर मिश्रा, राजीव राठौर, उमेश राठौर, आलोक दुबे, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
नंदी संकल्प सेना द्वारा शहर के त्रिपौलिया चौक पर मैकूलाल घंटाघर के समीप फर्रुखाबाद के 299वें स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया। इस दौरान केक काटकर एक दूसरे का मुहं मीठा कराया। जिसके बाद लोगों ने जमकर आतिशबाजी छुड़ायी। इस दौरान विक्रांत अवस्थी, अनूप मिश्रा, गुंजन अग्निहोत्री, विनय तिवारी, मुनीश चौहान, केके, अर्पित दुबे, गोपाल, राहुल, सोनू शुक्ला, अमर, बंटी, विकास आदि मौजूद रहे।