कार सवारों ने सरे शाम नगदी व बाइक लूटी, युवक को बंधक बनाकर छोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौकी के अन्तर्गत सातनपुर मण्डी के निकट वैगन आर सवार कुछ लुटेरों ने बाइक से जा रहे युवक को गाड़ी में डाल लिया और उसकी नगदी व गाड़ी लूट ली। युवक को जहानगंज क्षेत्र के बीरान इलाके में छोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक शहर क्षेत्र के ग्राम पपियापुर निवासी बिजली मिस्त्री नदीम अहमद पुत्र रियासत अली फर्रुखाबाद की तरफ से अपने गांव जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वैगन आर संख्या यूपी 75/ 7025 सवार लोगों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और उसे कार के पास चलने को कहा। कार के पास जैसे ही नदीम पहुंचा। बदमाशों ने उसे गाड़ी में डाल लिया और उसकी स्पलेंडर सुपर बाइक  को कार में बैठा एक व्यक्ति लेकर रफूचक्कर हो गया। बिजली मिस्त्री नदीम को लेजाकर कार सवारों ने जहानगंज क्षेत्र में रुनी के पास छोड़ दिया व उसके पास से एक हजार रुपये की नगदी व मोबाइल भी छीन लियां पीड़ित नदीम ने शहर कोतवाली में सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस नदीम को लेकर पूछताछ के लिए पहुंची।