मदद के लिए बढ़ाये हाथ, ये मत पूछो कहां से लाये!

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : शीत लहर के भीषण प्रकोप के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त चल रहा है। सर्दी के प्रभाव से सबसे ज्यादा परेशानी निर्धन वर्ग को हो रही है। जिसके पास सर्दी से बचने के कोई साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए नगर पालिका अपने स्तर से चार सौ कम्बल गरीबों तक पहुंचाने का पुनीत लक्ष्य लेकर सामने आयी।  डा0 शरद गंगवार ने अपने तौर पर पांच सौ कम्बल गरीबों को बांटने का पावन कार्य किया।
नगर पालिका परिषद कायमगंज के द्वारा गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए चार सौ कम्बल बांटने की योजना की तहत नगर के पच्चीस वार्डों के पच्चीस सभासदों को 10-10 कम्बल देकर उनसे वार्ड के कमजोर लोगों तक उन्हें चिन्हित करके कम्बल उन तक पहुंचाये जा रहे हैं। वहीं डा0 शरद गंगवार अपने पास से 500 कम्बल गरीबों को बांटे। कम्बल वितरण के कार्यक्रम में नगर पालिका कायमगंज की अध्यक्षा रीता गंगवार ने बुधवार को जमीला वेगम, सीमा, शान्ति देवी, कालीचरन आदि के साथ कई लोगों को कम्बल उढ़ाये।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन और मै इस बात के लिए संकल्पित हैं कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को आभाव के कारण सर्दी से ठिठुरने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में लोगों को उपलब्ध कराने के लिए कम्बलों के साथ साथ सूखी लकडी भी मौजूद है। जहां भी जरूरत हो लोगों को सर्दी से बचाने के लिए हम अलाव भी जलवा रहे हैं और भविष्य में भी सर्दी पर निर्बाध गति से अलाव जलवाते रहेगे। सभासदों से आहवान किया कि क्षेत्र में एक भी व्यक्ति यदि सर्दी के कारण परेशानी झेलता है तो यह हमारे लिए सामूहिक शर्म की बात होगी। इसलिए क्षेत्र के एक एक व्यक्ति को सर्दी से बचाने के प्रयासों में हमारा सहयोग करें।

कम्बलों का वितरण करते हुए डा0 शरद गंगवार ने कहा कि ये उन लोगों के लिए हमारी ओर से एक छोटी सी भेंट है जो अभाव के कारण गर्म कपडे़ नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि उनके क्लीनिक पर निर्धन वर्ग के लोगों को शीत लहर के दुष्प्रभावों से होने वाले रोगों की चौबीस घण्टे निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा की जा रही है।

अधिषाशी अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सुदेश गंगवार, रामसिंह, के पी सिंह, पंकज, रामौतार, अरशद खां के अलावा नगर पालिका परिषद के निर्वाचित सभासद भी उपस्थित रहे।