फर्रुखाबाद: बीते मंगलवार की शाम कमालगंज रेलवे स्टेशन के निकट अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के जैकिट व कई कारतूस बरामद होने के बाद पुलिस विभाग ने खोजवीन शुरू की। जिसके बाद अर्द्ध सैनिक बल के जवानों द्वारा ट्रेन से असलहे व वर्दी फेंके जाने की बात सामने आयी। शाम तक चली जांच पड़ताल में चार असलहे व कई वर्दियां गायब होने से पुलिस अधिकारी उन्हें खोजने में लग गये। बुधवार को फर्रुखाबाद स्टेशन से जीआरपी व आगरा से आयी एसओजी टीम ने रेलवे ट्रेक के किनारे किनारे कायमगंज तक कांबिंग की। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।
आगरा एसओजी के प्रभारी बी के सिंह अपने साथियों के साथ हथियापुर रोड पर पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे ट्रेक के किनारे किनारे गायब चार इंसास व एक ए के 47 की तलाश में कांबिंग की। वहीं जीआरपी फर्रुखाबाद के एस आई मनीश चिकारा ने अपने साथी रामजीत सिंह वैजनाथ, आदित्य कुमार के साथ कांबिंग में जुटे रहे। लेकिन कोई भी हथियार अभी पुलिस या जीआरपी के हाथ नहीं लगा। उधर कमालगंज थाना क्षेत्र को अर्द्धसैनिक बलों ने छावनी में तब्दील कर दिया। तकरीबन 70 से अधिक अर्द्धसैनिक बल के जवान कमालगंज क्षेत्र में पहुंचकर कांबिंग कर रहे हैं। फर्रुखाबाद से कायमगंज व कानपुर तक अर्द्धसैनिक बल, जीआरपी व सम्बंधित थाने की पुलिस द्वारा कांबिंग कर असलहों की खोजवीन चल रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।