एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस देगा बेरोजगारों को नौकरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला सेवा योजन की पहल पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन द्वारा इंटर पास बेरोजगारों को नौकरी दिये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए 28 व 29 दिसम्बर को अभ्यर्थियों को मूल अंकपत्रों के साथ कंपनी कार्यालय पर बुलाया गया है।

जिला सेवा योजन अधिकारी श्याम नरायण की ओर से जारी पत्र के अनुसार एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा नेकपुर फर्रुखाबाद के परिसर में 28 व 29 दिसम्बर 11 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में कम से कम इंटर पास बेरोजगार जिनकी उम्र 18 से 35 के बीच में हो भाग ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को अपने मूल अंकपत्र व प्रमाण पत्रों के साथ ही पंजीयन कार्ड भी साथ लाने होंगे।